मुह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय -
छाले हो जाने पर हमें
बेहद परेशानी होती है। खाना-पीना दुश्वार हो जाता है। छाले-गालो के अंदर, ओठो में,जीभ में,हो जाते है| इन छाले को दूर करना इतना आसान नही होता है | आज हम आपको ऐसे तरीके बताएगे जिससे आप इन छाले को असानी से दूर कर लेगे |
जाने दांत दर्द का इलाज
मुह के छाले होने के कारण-
मुह के छाले होने का प्रमुख कारण गलत खान-पान ,हार्मोन का बदलाव , पोषक तत्वों की कमी होती है |
मुह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय -
- पानी में एक चम्मच फिटकरी डालें उसे अच्छी तरह से मिला लें। इस पानी से दिन में चार बार कुल्ला करें।
- जामुन के ताजे पत्तों का रस निकालें, दिन में तीन-चार बार छालों पर लगाएं। लाभ होगा।
- रात को सोते समय मक्खन या घी लगा लें, जलन शांत होगी, छाले जल्दी ठीक होंगे।
- मिश्री व इलायची साथ लेकर चबाएं छाले ठीक हो जायेगे |
- हरड़ घिस कर लेप तैयार कर लें, छालों पर लेप करें आराम मिलेगा। हरड़ के बारे मे आप सर्च कर ले|
- सूखा नारियल दिन में तीन-चार बार चबाएं लाभ होगा और आपके छालो में आराम मिल जायेगा |
- पदीने की ताजी पत्तियां मिश्री के साथ चबाइये मुह के छाले दूर हो जाएगे |
- आंवले के पत्तों को एक लीटर पानी में उबालेंपानी छानकर फ्रिज में रख लें। दिन में चार बार इसी जल से कुल्ला करे मुह के छाले दूर हो जाएगे |
- ताजे बेलपत्र दिन में तीन-चार बार चबाएं छाले जल्दी ठीक होंगे।
- कुल्फा (एक प्रकार की हरी सब्जी) के पत्तों को महीन पीसकर छालों पर लेप करेंआराम मिलेगा।छोटी पीपल को पीसकर शहद में मिलाएं। इस मिश्रण को जीभ व मुंह के भीतरी हिस्से में लेप करें छालों में शीघ्र आराम मिलेगा।
- चमेली के साफ पत्तों को दिन में तीन बार चबाएं। नियमित प्रयोग से छाले शीघ्र ही ठीक होंगे।
अगर दोस्तों आप इन उपाय को करते है तो आप देखेगे की आप के छालो में अराम लग गया है और ये पुरे तरीके से ठीक हो गये है अगर आपको और भी कोई दिक्कत होती है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है |
0 comments: